आज आपको शेयर मार्केट ( Share Market ) की पूरी जानकारी देंगे शेयर मार्केट ( Share Market ) क्या है । कौन इसको नियंत्रित करता है । कौन से नियम इस पर लागु होते है। शेयर बाजार ( Share Bazaar )में कौन निवेश कर सकता है। निवेश करने के लिए एकाउंट कैसे खोला जाता है।

शेयर मार्केट क्या है ?
शेयर मार्केट ( Share Market ) में किसी भी प्रकार की कंपनियों के शेयर भारत सरकार की संस्था सेबी ( Sebi ) की निगरानी में खरीदे व् बेचे जाते है
शेयर कहा खरीदे व बेचे जाते है ?
शेयर स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange )में बेचे व् खरीदे जाते ही भारत में दो प्रमुख एक्सचेंज है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) व बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) कुछ वर्षो पहले शेयर की खरीदारी मुँह जबानी की जाती थी किन्तु टेक्नोलॉजी के विकास के साथ ही स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchange ) में भी बदलाव आए इसके साथ ही शेयर की खरीदारी इंटरनेट द्वारा होने लगी
शेयर कैसे खरीदे व् बेचे
शेयर मार्किट में शेयर की खरीद के लिए खरीदार का डीमैट एकाउंट ( Demat Account ) होना जरूरी है डीमैट एकाउंट ( Demat Account )के वॉलेट में धन राशि रखकर शेयर खरीदे व् बेचे जाते है
डीमैट एकाउंट कैसे खोले
डीमैट एकाउंट के लिए सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त बहोत सारे ब्रोकर है जो की शेयर ट्रेडिंग के लिए अकाउंट खोलते है इनमे ज़ेरोधा, upstox , कोटक, hdfc ,icici प्रमुख है
डीमैट एकाउंट के लिए आधार कार्ड, पैनकार्ड , बैंक एकाउंट प्रमुख दस्तावेज है
शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट, बीएसई, एनएसई, निफ्ट, निफ्टी 50, सेंसेक्स, डीमैट अकाउंट, पोर्टफोलियो, इंडेक्स, ट्रेडिंग, डेरीवेटिव, फ्यूचर, ऑप्शन, कॉल ऑप्शन, पुट ऑप्शन, शार्ट सेलिंग, बेयर मार्केट, बुल मार्केट, वोलिटिलिटी, ब्लू चिप स्टॉक, इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग, ब्रोकर, डिविडेंड, लार्जकैप स्टॉक मिडकैप स्टॉक, स्मॉलकैप स्टॉक, वनसाइडमार्केट, सेबी, बोनस शेयर, सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया, लिवरेज, मार्जिन, इनिशियल मार्जिन, मेंटेनेंस चार्जेज, मार्जिनकॉल, मूविंग एवरेज, वैल्यूस्टॉक्स, बिड, आस्क, क्लोज, ग्रोथस्टॉक, अब्सोल्युटरिटर्न, व्यापार, ओपन इंटरेस्ट, एनुअलरिपोर्ट, बीटा, अल्फा, एक्टिवरिटर्न
StockMarket, ShareMarket, NRML, CNC, MIS, MTF, AMO, Delivery, Intraday, Trading, Intraday Trading, Margin Trending, After Market Order, Derivatives, Commodity Trading, IPO, IPO Review, Broker, Discount Broker, Demat Account, Brokerage, Trading Platforms, Transaction Charges, Research, Technical Indicator, Investing, Investments, Chart Patterns, DP Charges, Top Stock Brokers